इंट का वार -Heart Touching Emotional story in hindi with moral
Hello friends , आज हम एक ऐसी भावनात्मक kahaani (emotional story in hindi) पढेगे जो हमे सिख भी देंगी और inspire भी करेगी ।हम जीवन की भागदौड भरी life में इतने कठोर बन जाते है की कईबार याद दिलाने के लिए इंट का वार करना पडता है ।ये emotional story में वही जानेंगे।
इंट का वार -Emotional story
एक बार की बात है एक बहुत ही Rich इंसान अपने ऑफिस से निकला और महंगी कार ड्राइव करते हुए थोड़ा सा आगे बढ़ा ही था कि उसने देखा की गाड़ियों के बीच में से एक बच्चा दौड़ता निकल रहा है। वह बच्चे को देख रहा था इसी बीच उस बच्चे ने उस अमीर इंसान की महंगी गाड़ी पे एक बड़ा पथ्थर जोरसे फेका। यह देखकर वह इंसान गुस्से से आग बबूला हो उठा ।तुरंत उसने अपनी गाड़ी को मोडा और उन बच्चे के पास गया बच्चा वही खड़ा था।उसने बच्चे को जोर से डांटते हुवे कहा तूने मेरी इस महंगी गाड़ी पर पथ्थर क्यो फेका? तुममें इतनी भी तमीज नहीं है क्या? तब बच्चे ने शान्ति से कहा मुझे आपकी मदद की जरूरत है। तब उस इंसान ने कहा अगर मदद ही चाहिए थी तो फिर क्यों ,इस बतमीजी भरे तरीके से मेरी गाड़ी पर पथ्थर फेका?
लडके की विनम्रता-Emotional story in hindi
अमीर इंसान- story in hindi
ये भी पढिये : 5 Best पागलपन -short success motivational stories in Hindi
लेकिन इन्होंने सोचा कि अब इसको repair नहीं करूंगा क्योंकि मुझे ये बार-बार जिंदगी में बताता रहेगा। कि इतने भी कठोर मत हो जाओ कि,जिंदगी को आपको याद दिलाना पड़े की कोई आपकी मदद के लिए इंतजार कर रहा है । लेकिन हम कई बार नोटिस नहीं करते। आपको भी नहीं मालूम कब भगवान आप को किसी का भगवान बनाकर पहुंचा दे। एक दूसरे की मदद करते चलिए जिंदगी में आगे बढ़ते चले।
- learning of this emotional story in hindi
Emotional srory कि शिख: अपने आप को इतना उदार और खुशमिज़ाज बनाईये की कोई आपसे मदद मांगने से इतराये नई, क्योकि सबको साथ लेकर जो मज़ा है वो अकेले में नही है।भगवान ने ये खूबसूरत जिंदगी दी हैं। इसे इतना हसीन और बेहतरीन बनावो की तुम्हारे जाने के बाद भी लोग तुम्हे याद करे।ये भी पढिय: असल जींदगी- real-life Motivational short story in Hindi
आशा करता है आपको के emotion story in hindi अच्छी लगी होगी । आप ऐसी story और पढना चाहते है तो हमसे जुडे रहिये हमआपको ऐसी kahaniyaa भेजते रहेंगे। आपके दोस्तो को inspire करने के लिए जरूर share करना ये story
- ये motivational story भी पढ़िये
- चंदनकाका की कहानी - best motivational story in hindi with moral
- क्रिस्टियानो रोनाल्डो -Short Motivational story in Hindi for Success
आभार धन्यवाद
0 टिप्पणियां