ये छोटी सी Moral story for kids in hindi है । जो बच्चो को सीख,साहस,जीमेदारी का ज्ञान देंगी । ये Kids story in hindi से बच्चो को Moral और Inspire भी करेंगी ।
Moral story for kids :एक बार मेरी स्कूल में एक छोटी सी चिड़िया आई। स्कूल में अपना घोंसला बना रही थी ।उसे देख कर बच्चे बहुत खुश हो जाते थे। वह चिड़िया बड़ी मेहनत से अपना घोंसला बना रही थी । वह अपना घोंसला मिट्टी का बना रही थी। कई दिन बीत गए उसको वह घोसला बनाने में । मेरा और बच्चों का उस चिड़िया से जैसे कि कोई गहरा रिश्ता बन गया था। हर रोज हम सब उसका इंतजार करते और वह छोटी सी चिड़िया आती और अपना घोंसला बनाने में लग जाती।
उस चिड़िया के घोसले को बनता देखना एक अलग ही आनंद की अनुभूति करवाता । ऐसा लगता के जैसे कोई कलाकार अपनी कला का प्रदर्शन कर रहा हो। आखिर उसने अपना घोंसला बना ही लिया । उसके घोसले को देखकर हम सब बहुत खुश हो गए
लेकिन हमारी इस खुशी ज्यादा देर तक नहीं रही। अगले दिन जब स्कूल मैं पहुंचे तो देखा की चिड़िया का घोंसला नीचे टूटा पड़ा है और वह चिड़िया अपने घोसले के आसपास घूम रही थी चिल्ला रही थी। उसकी हालत देखकर हम सब बहुत दुखी हो गए और वह चिड़िया कुछ देर बाद वहां से उड़कर चली गई सब को लगा कि वह चिड़िया अब कभी भी वापस नहीं आएगी लेकिन हम सबकी सोच गलत निकली।
वह चिड़िया वापस आई और फिर एक नए ही उत्साह के साथ अपना घोंसला फिर से बनाने लगी।
उस दिन उस छोटी सी चिड़िया ने हम सबको एक बहुत ही बड़ी बात सिखाई कि हमें कभी भी हार नहीं माननी चाहिए। हम कई बार अपना टारगेट पूरा करने में कड़ी मेहनत करते हैं फिर भी कई बार हार भी जाते है और निराश हो जाते हैं लेकिन हमें निराश होने के बजाय फिर से मेहनत करनी चाहिए और टारगेट पूरा करना चाहिए !!!!
प्रेरणादायक कहानीया- Best Motivational Story in Hindi With Moral
चिड़िया की कहानी-kids story in hindi
Moral story for kids :एक बार मेरी स्कूल में एक छोटी सी चिड़िया आई। स्कूल में अपना घोंसला बना रही थी ।उसे देख कर बच्चे बहुत खुश हो जाते थे। वह चिड़िया बड़ी मेहनत से अपना घोंसला बना रही थी । वह अपना घोंसला मिट्टी का बना रही थी। कई दिन बीत गए उसको वह घोसला बनाने में । मेरा और बच्चों का उस चिड़िया से जैसे कि कोई गहरा रिश्ता बन गया था। हर रोज हम सब उसका इंतजार करते और वह छोटी सी चिड़िया आती और अपना घोंसला बनाने में लग जाती।
उस चिड़िया के घोसले को बनता देखना एक अलग ही आनंद की अनुभूति करवाता । ऐसा लगता के जैसे कोई कलाकार अपनी कला का प्रदर्शन कर रहा हो। आखिर उसने अपना घोंसला बना ही लिया । उसके घोसले को देखकर हम सब बहुत खुश हो गए
लेकिन हमारी इस खुशी ज्यादा देर तक नहीं रही। अगले दिन जब स्कूल मैं पहुंचे तो देखा की चिड़िया का घोंसला नीचे टूटा पड़ा है और वह चिड़िया अपने घोसले के आसपास घूम रही थी चिल्ला रही थी। उसकी हालत देखकर हम सब बहुत दुखी हो गए और वह चिड़िया कुछ देर बाद वहां से उड़कर चली गई सब को लगा कि वह चिड़िया अब कभी भी वापस नहीं आएगी लेकिन हम सबकी सोच गलत निकली।
वह चिड़िया वापस आई और फिर एक नए ही उत्साह के साथ अपना घोंसला फिर से बनाने लगी।
कहानी की सीख moral of kids storyin hindi
उस दिन उस छोटी सी चिड़िया ने हम सबको एक बहुत ही बड़ी बात सिखाई कि हमें कभी भी हार नहीं माननी चाहिए। हम कई बार अपना टारगेट पूरा करने में कड़ी मेहनत करते हैं फिर भी कई बार हार भी जाते है और निराश हो जाते हैं लेकिन हमें निराश होने के बजाय फिर से मेहनत करनी चाहिए और टारगेट पूरा करना चाहिए !!!!
आशा करता हु आपको ये kids moral story in hindi अछि लगी होगी।एसी ही कहानिया पढ़ने के लिए आप हमारी वैबसाइट को जरूर subscribe करे। अपने दोस्तो को जरूर share करना ये kids story
आपका धन्यवाद ,
- ये कहानिया भी पढे
प्रेरणादायक कहानीया- Best Motivational Story in Hindi With Moral
0 टिप्पणियां